Thursday, May 01, 2008

First Program in 'C' Language

मुझे कभी समझ नहीं आया की किसी भी कंप्यूटर भाषा को सिखाते समय पहला प्रोग्राम 'Hello World!' का क्यों होता है.. खैर मैं भी इसी परंपरा को जारी रखते हुए बिना किसी तामझाम के शुरुवात करता हूँ.. मुझे किसी भी कम्प्यूटर भाषा को सीखते समय उससे संबंधित पिछला इतिहास पढना बहुत बोझिल लगता है, और सबसे बड़ी बात ये है की आपको अपने पूरे जीवन में वो इतिहास कभी काम नहीं आने वाला है सो मैं उसे अभी छोड़कर आगे बढ़ रहा हूँ.. हाँ आगे किसी अंक में उसकी जानकारी भी देता जाऊंगा..

किसी भी 'C' Program में कम से कम एक Function तो जरूर होता है.. और अगर किसी प्रोग्राम में कोई भी Function नहीं दिखाई दे रहा है तो वो 'main() Function ' ही एकमात्र Function है.. Function क्या होता है इसके बारे में आगे चर्चा करेंगे.. चलिए अभी देखते हैं पहले Program को..

main()
{
printf("Hello World!");
}


इस Program में दो Function का प्रयोग किया गया है..
1. main() function.
2. printf() function.

main() Function किसी भी 'C' Program को Execute या Run कराने के लिए जिम्मेवार होता है और printf() Function किसी भी Output को कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है..

यहाँ जिस प्रोग्राम को मैंने लिखा है उसका Output कुछ ऐसा आएगा..
Hello World!

नोट : कुछ नेट संबंधी समस्या के कारण मैं 'C' Language का कैसे और किस Compiler पर प्रयोग में लायें, ये नहीं बता पा रहा हूँ.. मगर जल्द ही अगले किसी अंक में मैं आपको इससे संबंधित जानकारी दूंगा..