बस अभी मैं यूं ही ब्लौगर के सेटिंग्स में भटक रहा था कि मुझे ब्लौगर के कुछ नये सेटिंग्स के बारे में पता चला.. जिसके बारे में मैं यहां बता रहा हूं.. यह ब्लौगर के पोस्ट को लिखने को लेकर है..
आपको बस इतना करना होगा कि अपने ब्लौगर अकाऊंट के सेटिंग्स के बेसिक्स में जाना होगा और ऊपर दिये गये फोटो जैसे ही अपने सेटिंग्स करने होंगे.. उस तरह के सेटिंग्स करने पर आपको नीचे दिये गये चित्र कि तरह का पोस्ट लिखने वाला टेक्सट बॉक्स मिल जायेगा..
मेरे ख्याल से ब्लौगर के दसवें सालगिरह पर यह भी एक तोहफा उसके उपभोक्ताओं को मिला है.. :)