Tuesday, January 08, 2008

इंटरनेट के महत्वपूर्ण खतरे

अगर आप इंटरनेट का प्रयोग करते समय कोई भी चीज कॉपी करने के लिये ctrl+c का प्रयोग करते हैं तो आप इंटरनेट की आभासी दुनिया में सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं।

कैसे?? चलिये मैं आपको बताता हूं।

पहले आप ctrl+c का प्रयोग करते हुये कुछ कॉपी कर लें, और फिर इस लिंक पर जायें - http://www.sourcecodesworld.com/special/clipboard.asp

आप पायेंगे कि आपके द्वारा कॉपी किया गया TEXT इस साइट के द्वारा अनुग्रहीत किया जा रहा है। सो आगे से कभी भी इंटरनेट पर घूमते हुये आप इन सब बातों का ख्याल जरूर रखें।
1) कभी भी अपने Password को कॉपी ना करें..
2) क्रेडिट कार्ड का नम्बर कभी भी कॉपी ना करें..
3) कोई भी महत्वपूर्ण PIN नम्बर इत्यादी को कॉपी ना करें..

ASP और Java Script के द्वारा कहीं से भी इस तरह के प्रोग्राम लिखे जा सकते हैं जो आपको क्षति पहूंचा सकती है और इसके Java Script का कोड बहुत ही साधारण है जिसे कोई भी थोड़ा बहुत Java Script जानने वाला लिख सकता है। उसका एक सैम्पल कोड यहां है :
[script language="JavaScrip t"] var content = clipboardData. getData(" Text"); alert(content) ; [/script]
(यहां <> इसके बदले मैं [] इसका प्रयोग कर रहा हूं, क्योंकि <> प्रयोग करने पर ब्लौग इसे स्क्रिप्ट समझ कर उसे नहीं दिखा रहा है।)

अगर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर को प्रयोग में लाते हैं तो आप इस सेटिंग के द्वारा अपना बचाव कर सकते हैं।
चरण 1 :
Tools -> Internet Options

चरण 2 :
Security -> Custom Level...

चरण 3 :
Scripting -> Allow Programmatic clipboard access
अब इसे Disable करके आप अपने सारे सेटिंगस को सुरक्षित कर लें।

इतना करने के बाद भी आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद रखना होगा।

6 comments:

अनिल रघुराज said...

बेहद काम की जानकारी दी है आपने। शुक्रिया। उम्मीद है आगे भी इसी तरह की सावधानियों से वाकिफ कराते रहेंगे।

विवेक रस्तोगी said...

ये तो हमें पता था कि जानकारी ऎसे चुरायी जाती है पर उसको रोकना कैसे है वो आपने बता दिया धन्यवाद आपका।

Gyan Dutt Pandey said...

महत्वपूर्ण लिखा प्रशान्तजी। आपका यह ब्लॉग तो बहुत जम रहा है।

PD said...

सब आप लोगों का ही आशीर्वाद है..:)

Alpana Verma said...

Thanks a lot for the information.
-Do u think this copying /paste thru mouse is risky for anything??[means for emails or messages etc.]

-My Pc[p4/Xp] asks me everytime if any site try to access clip board.and usuallly i reject it.

I would like to know -
As I have seen recently on my computer advance setting--computer remote control is enabled-I did not disable it-as do not know if it is required server to access to get internet connections?
Or it is not required?please advice-
Thanks

Anonymous said...

कई चीजें ब्‍लॉग पर और अन्‍य साइट पर उपयोगी होती हैं। इच्‍छा होती है कि उसे काॅपी करके रख लिया जाए। लेकिन राइट क्‍लिक करने से कॉपी ऑप्‍शन नहीं आता, ऐसे में क्‍या करना चाहिए कंट्रोल सी करने से तो आपने डरा ही दिया है