Wednesday, February 06, 2008

एक से ज्यादा जीटाक पर एकसाथ लाग इन करें

क्या आपके पास एक से ज्यादा गूगल एकाउन्ट है और क्या आप चाहते हैं की उन सभी पर एक साथ लाग इन करें? मगर एक बार में एक ही जीटक खुलता है? मैं आ गया हूं इसका समाधान लेकर।

स्टेप 1 -
सबसे पहले जीटक के सार्टकट पर जायें और राईट क्लिक करके उसके प्रोपर्टी पर जाईये। (याद रखें आप भविष्य में बस इसी सार्टकट से एक से ज्यादा जीटक खोल सकते हैं)

स्टेप 2 -
अब Target में जायें जहां ऐसा कुछ लिखा होगा, "C:\Program Files\Google\Google Talk\googletalk.exe"

स्टेप 3 -
अब Target में "-nomutex" जोड़ दें जिससे वो ऐसा कुछ दिखने लगेगा।
"C:\Program Files\Google\Google Talk\googletalk.exe" -nomutex
ठीक वैसा ही जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

स्टेप 4 -
बस अब इसे OK करके बाहर आ जायें और जितना चाहें उतना जीटाक खोल कर एक साथ आन लाइन हो जाईये।

कल मैं लेकर आउंगा याहू मेसेंजर का एक से ज्यादा इन्सटांस कैसे बनायें, यानी की एक से ज्यादा याहू मेसेंजर कैसे खोलें।