बस अभी मैं यूं ही ब्लौगर के सेटिंग्स में भटक रहा था कि मुझे ब्लौगर के कुछ नये सेटिंग्स के बारे में पता चला.. जिसके बारे में मैं यहां बता रहा हूं.. यह ब्लौगर के पोस्ट को लिखने को लेकर है..
आपको बस इतना करना होगा कि अपने ब्लौगर अकाऊंट के सेटिंग्स के बेसिक्स में जाना होगा और ऊपर दिये गये फोटो जैसे ही अपने सेटिंग्स करने होंगे.. उस तरह के सेटिंग्स करने पर आपको नीचे दिये गये चित्र कि तरह का पोस्ट लिखने वाला टेक्सट बॉक्स मिल जायेगा..
मेरे ख्याल से ब्लौगर के दसवें सालगिरह पर यह भी एक तोहफा उसके उपभोक्ताओं को मिला है.. :)
6 comments:
भाई हिंदी में तो नहीं लिखा जा रहा इस नए तरह से
@ Dhiru Singh - pata nahi kya dikkat hai, lekin bhai maine yah post bhi to usi editer me hindi me likha hai.. :(
बारहा इस्तेमाल करके हिन्दी में लिख जा रहा है.
अच्छी जानकारी.
भाई, ये तो ब्लागर इन ड्राफ्ट वाला ही एडीटर है जिसे मैं तकरीबन सात आठ माह से काम में ले रहा हूँ। इनस्क्रिप्ट से हिन्दी खूब लिखी जा रही है।
अच्छी जानकारी.है।आभार।
कुछ समय पहले ये परिवर्तन हुआ है . गूगल क्रोमा में भी हिंदी ट्रांस्लितेरेशन उपलब्ध नहीं है
Post a Comment