Wednesday, February 06, 2008

एक से ज्यादा जीटाक पर एकसाथ लाग इन करें

क्या आपके पास एक से ज्यादा गूगल एकाउन्ट है और क्या आप चाहते हैं की उन सभी पर एक साथ लाग इन करें? मगर एक बार में एक ही जीटक खुलता है? मैं आ गया हूं इसका समाधान लेकर।

स्टेप 1 -
सबसे पहले जीटक के सार्टकट पर जायें और राईट क्लिक करके उसके प्रोपर्टी पर जाईये। (याद रखें आप भविष्य में बस इसी सार्टकट से एक से ज्यादा जीटक खोल सकते हैं)

स्टेप 2 -
अब Target में जायें जहां ऐसा कुछ लिखा होगा, "C:\Program Files\Google\Google Talk\googletalk.exe"

स्टेप 3 -
अब Target में "-nomutex" जोड़ दें जिससे वो ऐसा कुछ दिखने लगेगा।
"C:\Program Files\Google\Google Talk\googletalk.exe" -nomutex
ठीक वैसा ही जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

स्टेप 4 -
बस अब इसे OK करके बाहर आ जायें और जितना चाहें उतना जीटाक खोल कर एक साथ आन लाइन हो जाईये।

कल मैं लेकर आउंगा याहू मेसेंजर का एक से ज्यादा इन्सटांस कैसे बनायें, यानी की एक से ज्यादा याहू मेसेंजर कैसे खोलें।

9 comments:

Sanjeet Tripathi said...

गुड है!!

याहू मैसेंजर के लिए एक रजिस्ट्री फाईल आती है जिसे रन कर देने पर उसकी रजिस्ट्री पैच हो जाती है और एक ही सिस्टम पर कई याहू मैसेंजर खोले जा सकते हैं। मै उपयोग करता रहा हूं इसे।

अविनाश वाचस्पति said...

प्रशांत ऐसी युक्तियां
बतलाकर समय
बचवाते रहो
एक बार में
अनेक से
बातचीत
करवाते रहो

Alpana Verma said...

Good content!

Please tell us method how to make pictures not downloadable,as i read on net somewhere'that there is a method of putting a transparent cover.[??]
Right click disable techniques are not secure as one can view source ,also there are other technqs to enable copy.
Thanks

Alpana Verma said...

Also you have not put any javascript to know the hits stats ?Is there any potential risk if we put it on our blog???
Sorry for asking so many Qs--
Thanks

राज भाटिय़ा said...

धन्यवाद यह बताने के लिये हम ने सेटिंग कर ली हे ,थोडी देर मे चेक भी करे गे. वेसे इस ब्लोग पर मे पहली बार आया हू,

Anonymous said...

very Good Tip
thanks

शिवनागले दमुआ said...

महोदय्, ज्ञानवर्धक लेख हेतु धन्यवाद । याहू मेसेन्जर के लिये अधिक प्रतिक्षा न करवायें । विनम्र निवेदन-
आदरणीय,क्या आप मुझे C प्रोग्रामिंग भाषा के बारे में जानकारी दे सकते हैं ? मैं इसे सीखना चाहता हुँ क्या आप मेरी मदद करेगें जी ?

pushkar said...

Dear sir
मेरा गुगल अकांउट किसी ने हैँक कर दिया। क्या मै इसे दोबारा प्रयोग कर सकता हुँ। मै इसका पासवर्ड कैसे प्राप्त कर सकता हुँ ।

Gaurav said...

It's working wow grt!!!
Thanks